राजधानी भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक, सीएम ने किया शिलान्यास
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 सितंबर। वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति, औऱ उनके बलिदान को भावी पीढ़ी के सामेन जीवंत बनाए रखने के लिए भोपाल में भव्य महाराणा प्रताप लोक का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भव्य समारोह में इसकी आधार शिला रखी। इस लोक में महाराणा प्रताप जी के स्मारक की संरचना कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रताप लोक में महाराणा के साथ बप्पा रावल, हुमान प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा, महाराणा उदय सिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी भी लगेगी।महाराणा की जीवनी पर 20 मिनट की एक फिल्म प्रदर्शनी के लिए यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनेगा ताकि वो फिल्म लोग देखे।मेवाड़ एवं राणा प्रताप जी के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए गैलरी बनाई जाएगी।लैंड एस्केप एरिया में खुली गैलरी के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का पूरा प्रदर्शन किया जाएगा। चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाए गए विजय स्तंभ की प्रतिकृति भी लगेगी।करीब 2000 लोगों के बैठने की क्षमता का एक आकाशीय मंच होगा। जहां महाराणा जी के शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी होगा।निकास मार्ग पर प्रमुख युद्धों के भित्ति चित्र की प्रदर्शनी भी होगी। 3D कलाकृतियों का चित्रण होगा और आने जाने वालों के लिए जन सुविधा, कैफेट एरिया वगैरा भी बनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व भावी पीढ़ी को सही इतिहास पढ़ाना है। वीरता की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप की कष्ट सहकर भी राष्ट्रधर्म निभाने की प्रतिज्ञा ने भावी पीढ़ियों को प्रेरित किया है। महाराणा प्रताप की जीवनी, राष्ट्र भक्ति, औऱ उनके बलिदान को महाराणा प्रताप लोक के रूप में भावी पीढ़ी के सामने लायेंगे। इससे भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वराज्य और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। उनके जीवन-मूल्यों, देश भक्ति और सामाजिक समरसता से समर्पित महाराणा प्रताप स्मारक भावी पीढ़ी को सही प्रेरणा और दिशा देगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप स्मारक मुख्यमंत्री चौहान के जनमानस से जुड़े रहने के भाव और दूरदर्शिता का परिणाम है। महाराणा प्रताप की जीवन और गुणों से प्रेरणा लेकर भारत दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बनेगा।
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्मारक पर आधारित एनीमेटेट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। श्री रामव्रत पाण्डेय और साथी कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर केंद्रित गीत-संगीतमयी प्रस्तुति दी।इस अवसर पर राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिसोदिया, औद्योगिक नीति एवं निवेश मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह सहित राजपूत समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।